
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
📍 गाज़ीपुर | दिनांक: 17 जुलाई 2025
आयकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन – प्रचार-प्रसार की कमी से पहुंच नहीं सके व्यापारी वर्ग
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आयकर विभाग, गाज़ीपुर द्वारा आज कृषि विज्ञान केंद्र पी0जी0 कॉलेज, गाज़ीपुर में एक “आयकर जागरूकता गोष्ठी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए. शशांक अन्नपुरी, आयकर आयुक्त, रेंज-1 उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी श्री समीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
हालांकि इस आयोजन का उद्देश्य जिले के करदाताओं विशेषकर व्यापारियों, व्यवसायियों, सीए, एडवोकेट्स, कंपनी सेक्रेटरी व आम जनता को आयकर संबंधित नियमों व दायित्वों के प्रति जागरूक करना था, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्यक्रम अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
एक वरिष्ठ अधिवक्ता (नाम गोपनीयता की शर्त पर) ने प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि –
“इस गोष्ठी में मुख्य रूप से आयकर विभाग से जुड़े और उनसे तालमेल रखने वाले कुछ चुनिंदा सीए, कंपनी सेक्रेटरी, वकील और अधिकारी ही उपस्थित थे। जिले की लगभग 45 लाख की आबादी और हजारों व्यापारियों के अनुपात में यह उपस्थिति बहुत ही सीमित और औपचारिक प्रतीत हुई।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम अधिकतर खानापूर्ति जैसा नजर आया क्योंकि
व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया,
कोई सार्वजनिक निमंत्रण या आमंत्रण पत्र वितरित नहीं हुआ,
न ही सभी व्यापार मंडलों, बाजार संघों या आम नागरिकों तक इसकी कोई सूचना पहुंचाई गई।
इसके चलते यह कार्यक्रम एक छोटे दायरे में सिमट गया और करदाता जागरूकता का मूल उद्देश्य अधूरा रह गया।
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क इस बयान की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है। यह जानकारी सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है।
📌 किसी भी विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र इलाहाबाद न्यायालय होगा।