📰 प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
गाज़ीपुर। थाना करीमुद्दीनपुर क्षेत्र अंतर्गत चितबड़ागांव-मोहम्मदाबाद रोड पर स्थित ढोढ़ाडीह मोड़ से लगभग एक किलोमीटर मोहम्मदाबाद की ओर सड़क किनारे शुक्रवार को एक अज्ञात लावारिस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने सड़क के करीब 10 फीट उत्तर दिशा में शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। लोग मृतक की पहचान के इंतजार में हैं।
✍️ प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क के लिए मोहम्मदाबाद से मनीष तिवारी की रिपोर्ट

