प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क, गाज़ीपुर
गाज़ीपुर। नोनहरा की दर्दनाक घटना ने जिलेभर में गहरा आक्रोश फैला दिया है। इसी क्रम में आज सोमवार को ब्राह्मण रक्षा दल के संस्थापक एवं समाजसेवी प्रेम शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा।
पत्रक में पुलिस की बर्बरता की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध संबधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रेम शंकर मिश्र ने कहा कि—
“यह केवल एक व्यक्ति या परिवार का दर्द नहीं है, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा है। यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज का विश्वास पुलिस-प्रशासन से उठ जाएगा। न्याय दिलाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।”
ब्राह्मण रक्षा दल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम को राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने भी समर्थन दिया। इसमें अजीत उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा), अभिषेक तिवारी (जिला अध्यक्ष), शशांक तिवारी (मोहम्मदाबाद), मिट्ठू पांडे (सदस्य), राजेंद्र प्रसाद पांडे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम शंकर मिश्र ने जिस साहस और दृढ़ता के साथ पीड़ित पक्ष की आवाज़ उठाई है, उससे वह जनता के बीच “नायक” बनकर उभरे हैं।
✍️ संवाददाता – प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क, गाज़ीपुर

