गाजीपुर | दिनांक: 16 जुलाई 2025
✍️ रिपोर्ट: प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क

साइबर अपराध रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के नेतृत्व में विशेष कार्यशाला का आयोजन
➡️ सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क सक्रिय, अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गाजीपुर जनपद के सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क / साइबर सेल की स्थापना की गई है। इसी क्रम में दिनांक 16 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा थानों पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं दक्ष बनाना था।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, साइबर थाना टीम, तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध से बचाव, तत्काल कार्रवाई, और जनजागरूकता संबंधी 10 प्रमुख दिशा-निर्देश दिए।
—
साइबर सुरक्षा हेतु एसपी गाजीपुर द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश
✅ क्या करें:
1. ATM प्रयोग करते समय सतर्कता बरतें, किसी अंजान को न आने दें।
2. वेबसाइट पर जानकारी देने से पहले उसकी जांच अवश्य करें।
3. कस्टमर केयर नम्बर केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही लें।
4. बैंक KYC हेतु OTP/पिन/पासवर्ड की जानकारी कभी न दें।
5. सोशल मीडिया का सकारात्मक और सुरक्षित प्रयोग करें।
क्या न करें:
1. अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड न करें।
2. अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
3. UPI से पैसा प्राप्त करते समय पासवर्ड न डालें।
4. सोशल मीडिया पर अजनबियों से मित्रता से बचें।
5. फर्जी स्क्रीनशॉट देखकर पैसे न भेजें।
6. पैसे मांगने वाले अनजान व्यक्ति की जांच करें।
7. बिना पुष्टि किसी भी खबर या पोस्ट को शेयर न करें।
8. आपत्तिजनक/भड़काऊ/धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट न करें।
—
साइबर धोखाधड़ी की सूचना के लिए हेल्पलाइन: 1930
या
www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
—
गाजीपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
भ्रामक, भड़काऊ या समाज विरोधी कंटेंट साझा करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
—
️ “सावधान रहें – सतर्क रहें – साइबर अपराध से सुरक्षित रहें”
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क | गाजीपुर ब्यूरो