प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
स्व. बच्चा यादव को दी गई श्रद्धांजलि
गाज़ीपुर। समाजवादी महिला सभा की जिला महासचिव श्रीमती रीना यादव के पिता एवं पूर्व एमएलसी स्व. बच्चा यादव के निधन को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनकी स्मृतियाँ और योगदान आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।
आज उनके चुंगी लंका स्थित आवास पर पहुंचकर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने स्व. बच्चा यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
इस अवसर पर सरदार यादव (पूर्व ग्राम प्रधान, बीकापुर), राजेश चौबे (ट्रस्टी सचिव, दिव्यलोक आश्रम तुलसीपुर दीनापुर) तथा दीपक कुमार पाण्डेय (एडवोकेट, हाईकोर्ट इलाहाबाद) विशेष रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने स्व. बच्चा यादव के भांजे राजेश यादव सहित शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने कहा कि स्व. बच्चा यादव का जीवन सरलता, सादगी और संघर्ष का प्रतीक था, जिन्हें गाज़ीपुर सदैव स्मरण करेगा।

