गाजीपुर से रजत श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गाजीपुर। शनिवार को एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर वसीम अहमद को 13 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
पीड़ित बभनौली देवचंदपुर निवासी आशुतोष दुबे ने रामपुर मांझा थाने में तहरीर दी थी कि विजिलेंस टीम उनके घर जांच करने पहुंची थी। इसके बाद आरोपी वसीम अहमद ने उन्हें फोन कर कार्यालय बुलाया और विद्युत मीटर में खामी व गलत कनेक्शन का हवाला देकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। समझौते के नाम पर उसने रिश्वत की मांग की।
शुक्रवार को अवकाश के चलते कार्यालय बंद था, जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को रौजा क्षेत्र में बुलाया। सूचना पहले से ही एसओजी टीम को थी। जैसे ही पीड़ित ने 13 हजार रुपये आरोपी को दिए, टीम ने मौके से उसे दबोच लिया।
एसओजी ने आरोपी के पास से घूस की रकम बरामद कर ली है। इस मामले में एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

