गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट रजत श्रीवास्तव
गाजीपुर। जिलाधिकारी के सचिवालय में कार्यरत बाबू को 20 हजार रुपया घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने आज शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय का रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी प्रेमा शंकर सिन्हा ने बताया कि वह 30 जून को जिलाधिकारी कार्यालय से रिटायर्ड हो गये लेकिन अभी तक उनका जीपीएफ का भुगतान नही हुआ। उन्होने बताया कि सचिवालय में कार्यरत अभिनव कुमार जो वेतन आदि का पटल देखते हैं, उन्होने हमसे 50 हजार रुपये का डिमांड किया था। इससे मैं बहुत दुखी हुआ और एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की। आज एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगेहाथ अभिनव को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी है। इस संदर्भ में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरुप भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।