spot_img
31.1 C
Varanasi
Thursday, October 23, 2025

Buy now

spot_img

गाजीपुर: बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने गाजीपुर पहुंचे मंत्री रविन्द्र जायसवाल, अफसरों संग लिया हालात का जायज़ा




गाजीपुर। जिले में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
भ्रमण के दौरान करंडा क्षेत्र अंतर्गत दीनापुर प्राथमिक विद्यालय पर मंत्री व अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।



स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश:

मंत्री श्री जायसवाल ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविरों और चौकियों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रभावित महिलाओं और अन्य नागरिकों को पूरी सुरक्षा एवं सहायता मिल सके।
उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम प्रधानों व स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय बनाएं रखें और बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं।

राहत सामग्री का वितरण भी हुआ:

इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन, खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। मंत्री ने राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि “जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह साथ खड़ी है।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

417FansLike
98FollowersFollow
689SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp