प्रेस विज्ञप्ति
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, कैमूर (भभुआ)
दिनांक: 17 जुलाई, 2025
जिला प्रशासन, कैमूर द्वारा यह जानकारी दी जाती है कि आज दिनांक 17.07.2025 को अपराह्न 12:00 बजे नौगढ़ बाँध का जलस्तर 893.00 फीट पर पहुँच गया है। गंग नहर प्रखंड, चन्दौली के अधिशासी अभियंता द्वारा प्राप्त वायरलेस सूचना के अनुसार, 31 अगस्त 2025 तक रेगुलेशन आदेशानुसार बाँध का जलस्तर 895.00 फीट रखा जाना प्रस्तावित है।
नौगढ़ बाँध के ऊपर सोनभद्र जनपद में लगभग 20,000 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है, जिससे शीघ्र ही बाँध अपनी निर्धारित भंडारण क्षमता को प्राप्त कर लेगा। परिणामस्वरूप, आगामी समय में बाँध से पानी छोड़ा जाएगा जो कर्मनाशा नदी में प्रवाहित होगा। यह पानी लतीफशाह वीयर के माध्यम से कर्मनाशा नदी में प्रवेश करेगा।
इसी क्रम में 31 अगस्त 2025 तक मुसाखण्ड बाँध का जलस्तर भी 354.00 फीट तक रखा जाना प्रस्तावित है, जबकि वर्तमान में बाँध का जलस्तर 353.00 फीट पर पहुँच गया है। शीघ्र ही यह बाँध भी अपनी क्षमता को पूर्ण कर लेगा, जिससे इसके माध्यम से भी पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा जाएगा।
अतः जिला प्रशासन कैमूर द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों, विभागों तथा कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गाँवों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्रों में अग्रिम चेतावनी एवं आवश्यक सतर्कता संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाता है कि वे संभावित जल प्रवाह की दिशा, गाँवों की स्थिति एवं जलभराव की संभावना का आंकलन कर आवश्यक सावधानियाँ बरतें एवं स्थानीय नागरिकों को सतर्क करें।
जिला प्रशासन, कैमूर जनहित में जारी
(संपर्क सूत्र: जिला जनसम्पर्क कार्यालय, कैमूर)
✍️ पंकज कुमार गुप्ता | बिहार हेड – वरिष्ठ संवाददाता
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क