एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया।युवक को बहाने से बुलाकर खेत के पास प्राइमरी स्कूल के पीछे ले जाया गया और वहां उस पर ईंट से कई वार किए गए।हमले में उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के संबंध में घायल के भाई संदीप गिरी ने जंसा थाने में तहरीर दी है।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके भाई अनुराग गिरी ने गांव के शाहिद अंसारी व अन्य युवकों को तेज बाइक चलाने से मना किया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।विपक्षी इस बात का रंजिश रख कर सोमवार को दोपहर करीब एक बजे शाहिद अंसारी पुत्र बदरुद्दीन,दानिश पुत्र अज्ञात व अन्य पांच युवक अनुराग को घर से बहाने से बुलाकर ले गए।संदीप के अनुसार अनुराग को लगा कि वह इस बहाने पशुओं के लिए चारा भी काट लेगा इसलिए वह उनके साथ चला गया।लेकिन गांव के एक प्राइमरी स्कूल के पीछे ले जाकर विपक्षियों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से सिर पर ईंट से कई वार किए।हमला होते ही अनुराग लहूलुहान होकर गिर पड़ा।शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।फिलहाल युवक का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ मे जुट गई है।