
प्रेस विज्ञप्ति
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, कैमूर
आज कैमूर समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हरि मोहन शुक्ला, उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारीगण तथा संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न अंचलों एवं प्रखंडों से आए नागरिकों द्वारा कुल 58 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन, आपूर्ति, आवास, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, जन वितरण प्रणाली एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
जिलाधिकारी ने कई मामलों का किया मौके पर ही निस्तारण
जनता दरबार की कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कई समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया गया। जिन आवेदनों के निस्तारण में विभागीय प्रक्रिया की आवश्यकता थी, उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश के साथ अग्रेषित किया गया।
जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और पारदर्शिता की मिसाल
जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार ने कहा कि “जनता दरबार के माध्यम से आम नागरिकों को सीधे प्रशासन से संवाद का अवसर मिलता है। समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासनिक उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता को मजबूत करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का आयोजन सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय, संवाद और तालमेल को भी सुदृढ़ करता है, जिससे कार्य निष्पादन में सहजता आती है।
जनता दरबार बना जन विश्वास का माध्यम
पुलिस अधीक्षक श्री हरि मोहन शुक्ला ने कहा कि “इस पहल से शासन-प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास का पुल मजबूत हो रहा है। हम समस्याओं को केवल सुनते नहीं, बल्कि उनके समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई भी करते हैं।”
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक आवेदन को संज्ञान में लेकर उसकी विधिवत समीक्षा हो तथा सभी आवेदकों को समाधान की सूचना दी जाए।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनहित से जुड़ी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए त्वरित और न्यायसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करें।