प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
गाज़ीपुर।
स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास, गाजीपुर द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में किसानों के मसीहा स्वामी सहजानंद सरस्वती जी को भारत रत्न देने तथा गाजीपुर में उनका भव्य स्मारक निर्माण कराने की मांग की गई।
साथ ही, हाल में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों व ग्रामीणों की क्षतिपूर्ति दिलाने पर भी बल दिया गया।
—
कई गणमान्य व्यक्तित्व रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं जिनमें –
श्री ओमनारायण प्रधान
श्री शशिधर राय
श्री विनोद राय
श्री राजेंद्र राय
श्री आलोक राय (प्रधान, विश्वंभरपुर)
श्री गिरिजेश कुमार राय
श्री विश्वनाथ राय
श्री दीपक कुमार पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद)
श्री विपुल राय
श्री मारुति कुमार राय एडवोकेट (सिविल कोर्ट गाज़ीपुर)
आदि सम्मिलित रहे।
—
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ज्ञापन प्राप्त करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/ए.एस.डी.एम ने भरोसा दिलाया कि विषय से संबंधित मांगों पर शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

