

गाजीपुर जनपद अंतर्गत बाराचवर ब्लॉक के ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन (चकिया) गांव से ताल्लुक रखने वाले श्री मनीष तिवारी एक ऐसे समाजसेवी हैं, जिनका कार्यक्षेत्र और करुणा का विस्तार मानव मात्र तक सीमित नहीं है, बल्कि वे श्री हनुमानजी के प्रतिनिधिरूप में पूज्य बंदर महाराज की सेवा को भी जीवन का धर्म मानते हैं।
जहाँ एक ओर अनेक लोग धार्मिक प्रतीकों के प्रति केवल श्रद्धा प्रकट कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, वहीं श्री तिवारी जी न केवल घायल या बीमार बंदरों का उपचार कर उन्हें जीवनदान देते हैं, अपितु मृत बंदर महाराजों का वैदिक रीति से अंतिम संस्कार, तर्पण, भंडारा, अखंड रामायण व हरिकीर्तन का आयोजन कर उनका संपूर्ण संस्कारोचित सम्मान भी सुनिश्चित करते हैं।
उनके अनुसार, अब तक वे 51 से अधिक बंदर महाराजों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं और 25+ घायल बंदरों का चिकित्सा उपचार भी स्वयं के संसाधनों से संपन्न कर चुके हैं। इनमें से कई तो ऐसे भी रहे हैं जिन्हें उन्होंने महीनों तक अपने घर में सेवा देकर स्वस्थ किया है।
इस परम लोककल्याणकारी सेवा में उनके पिताश्री श्री अवधेश तिवारी, उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवा-निवृत्त उप निरीक्षक, सदैव उनके मार्गदर्शक और सहयोगी रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि रामायण, भंडारा व हरिकीर्तन में प्रयुक्त अधिकतर व्यय राशि (लगभग 90 से 99%) श्री अवधेश तिवारी जी द्वारा ही वहन की जाती है।
यह संपूर्ण सेवा कार्य निःस्वार्थ, निष्कलंक और समर्पण का उदाहरण है। ऐसे कर्मवीरों को ही समाज का वास्तविक दीपस्तंभ कहा जा सकता है। प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क परिवार श्री मनीष तिवारी जी एवं उनके पिता श्री अवधेश तिवारी जी को साधुवाद एवं प्रणाम अर्पित करता है, साथ ही कामना करता है कि ईश्वर उन्हें निरंतर सत्कर्म की प्रेरणा और शक्ति प्रदान करता रहे।
—
️ यह आलेख उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो सेवा को केवल मानव तक सीमित मानते हैं। सेवा तो जीवमात्र में ईश्वर-दर्शन है।
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क टीम की ओर से
हम गाज़ीपुर के ऐसे सेवाभावी व्यक्तित्व श्री मनीष तिवारी जी को हृदय से नमन करते हैं, जिन्होंने “सेवा ही सनातन धर्म है” को अपने जीवन का मूल मंत्र बना लिया है।
इस प्रेरणादायक कार्य को समाज के हर कोने तक पहुँचाना ही हमारा उद्देश्य है।
जय सनातन | जय मानवता | जय प्रबुद्ध भारत
✍️– प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क टीम
“जहाँ हर सेवा बनती है समाचार”

