गाज़ीपुर, 27 जुलाई 2025 — श्रावण मास के पावन अवसर पर गाज़ीपुर के ददरीघाट चौराहा क्षेत्र में शिवभक्तों के लिए एक दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशाल भंडारे के साथ-साथ भक्ति रस में डूबी भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को शिवभक्ति में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में बिहार एवं उत्तर प्रदेश से पधारे प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने शिव महिमा का संकीर्तन कर श्रोताओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई।
मुख्य भजन गायक कलाकार:
आशोक मिश्रा जी (बिहार) – शिव भक्ति में डूबे भावपूर्ण गीतों से जनमानस को मंत्रमुग्ध किया।
बृजेश पांडेय जी (उत्तर प्रदेश) – मधुर वाणी और भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर किया।
आरजू अंकल जी (उत्तर प्रदेश) – शानदार मंच संचालन और ऊर्जा से भरपूर गायन ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम में सायं 4 बजे से देर रात तक हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजते वातावरण ने मानो कैलाश का दृश्य प्रस्तुत कर दिया।
विशाल भंडारा में सभी भक्तों को श्रद्धा पूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और शिवभक्तों की सराहनीय भूमिका रही।
सहयोगी – आप और हम
स्थान – ददरीघाट चौराहा, गाज़ीपुर
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क से विशेष रिपोर्ट