गुरु पूर्णिमा पर दिव्यलोक आश्रम में भव्य आयोजन में सहयोग करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ सम्मान
दीनापुर, तुलसीपुर, करंडा (गाज़ीपुर)
10 जुलाई 2025 | ✍️ प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
त्रिकालदर्शी अंतर्यामी श्री शिवपूजन बाबा की दिव्य उपस्थिति में दिव्यलोक आश्रम, तुलसीपुर, दीनापुर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर प्रशासन द्वारा की गई कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई।

संस्था की ओर से राजेश चौबे (ट्रस्टी सचिव ) की अगुवाई में उप जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार पाठक जी तथा थाना अध्यक्ष करंडा श्री महेन्द्र सिंह जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर दिव्य लोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ के
— राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. एन. शर्मा,
— राष्ट्रीय सचिव श्री रजत श्रीवास्तव,
— दीपक कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय,
की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
️ कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील पांडे जी (श्री शिवपूजन बाबा के चालक) तथा प्रयाग कुशवाहा जी (मुख्य सेवादार) ने बाबा की कृपा से प्रशासनिक अधिकारियों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा —
> “जो अधिकारी धर्म, सेवा और सामाजिक सौहार्द की भावना से कार्य कर रहे हैं, उनका सम्मान होना न केवल समाज की जिम्मेदारी है, बल्कि संस्कृति की परंपरा भी है। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि इनका भविष्य और अधिक उज्ज्वल हो।”
गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन भक्ति, सेवा और समर्पण की त्रिवेणी बनकर उपस्थित जनसमूह के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।
—
बाबा के हर कार्यक्रम की झलकियों के लिए जुड़े रहें –
प्रबुद्ध भारत न्यूज़
️ जहां श्रद्धा और सेवा मिले सम्मान, वहीं से गूंजे ‘प्रबुद्ध भारत’ की सच्ची आवाज़।