EDC कैमूर एवं मोहिनिया में 15 जुलाई से आमजन को मिलेगी ईवीएम की जानकारी
भभुआ (कैमूर), 15 जुलाई 2025:
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले के मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कैमूर जिले में दो ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर (EDC) की स्थापना की गई है। ये केंद्र जिला मुख्यालय भभुआ और अनुमंडल मोहिनिया में स्थापित किए गए हैं।
इन केंद्रों के माध्यम से आम नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) के उपयोग, प्रक्रिया और पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी जाएगी। ये केंद्र 15 जुलाई 2025 से चुनाव की घोषणा तक कार्यरत रहेंगे।
EDC सेंटर विवरण:
1. EDC केंद्र, भभुआ
स्थान: निर्वाचन शाखा कार्यालय परिसर, भभुआ
प्रभारी अधिकारी: श्री अशोक कुमार यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी
मोबाइल: 7903035722
प्रशिक्षक:
श्री रोहित कुमार सिंह (फ. स्कूल, डॉ. गणेश गाजी, मो. 6205198643)
श्री सतीश कुमार (नव प्राथमिक विद्यालय, टसकर, मो. 7903714379)
2. EDC केंद्र, मोहनिया
स्थान: अनुमंडल कार्यालय परिसर, मोहनिया
प्रभारी अधिकारी: श्रीमती पुष्पलता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता
मोबाइल: 9031672119
प्रशिक्षक:
श्री रघुवीर कुमार सिंह (उ. मा. विद्यालय, इमलिया, मो. 8809414782)
श्री वल्लीभ कुमार (नव प्राथमिक विद्यालय, फेजुलिया, मो. 6201311232)
उद्देश्य:
EDC केंद्रों के माध्यम से मतदाताओं को यह समझाया जाएगा कि ईवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और त्रुटिरहित होती है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता का विश्वास और सहभागिता बढ़ सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी, कैमूर ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इन सेंटरों पर जाकर ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी प्राप्त करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें।

Demo दिखाते vvpat का