प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
गाजीपुर से संवाददाता
—
गाजीपुर: 688 स्कूल वाहन फिटनेस और परमिट नियमों के विरुद्ध, डीआईओएस ने दिए एक सप्ताह में सुधार के निर्देश
गाजीपुर। जिले के विद्यालयों में संचालित 688 स्कूल वाहन अब जिला प्रशासन की नजर में आ गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) प्रकाश सिंह ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे स्कूल वाहन बड़ी संख्या में फिटनेस और परमिट नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
एआरटीओ कार्यालय गाजीपुर द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार, जिले में 137 बसें, 389 कैब और 162 अन्य वाहन ऐसे हैं जो या तो फिटनेस फेल हैं या 15 वर्ष से अधिक पुराने हो चुके हैं। यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक मानी जा रही है।
डीआईओएस ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर अपने सभी वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा सहित समस्त वैध दस्तावेज सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा में सुधार नहीं किया गया, तो एआरटीओ द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की स्थिति में संबंधित विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में स्कूल वाहन व्यवस्था को लेकर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अनियमितताएं सामने आई हैं, जो भविष्य में सड़क सुरक्षा और बच्चों की जान के लिए खतरा बन सकती हैं।
(रिपोर्ट: प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क, गाजीपुर)