गाज़ीपुर (करंडा):
राजेश चौबे जी, जिन्हें श्री शिवपूजन बाबा का विशेष कृपा पात्र एवं पुत्र रूपी शिष्य होने का सौभाग्य प्राप्त है, हमेशा से ही बाबा से पुत्रवत स्नेह, दुलार और आशीर्वाद पाते आए हैं।
अपने सरल स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पण भाव के कारण चौबे जी समाज में विशेष पहचान रखते हैं। किसी भी विपत्ति के समय वे अपने जनों के लिए चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, अपने सामर्थ्य के अनुसार वे निरंतर सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाते रहते हैं।
पूर्वांचल के प्रमुख आश्रमों में गिने जाने वाले दिव्य लोक आश्रम का संचालन वे बड़े ही कुशल प्रबंधन और निष्ठा के साथ कर रहे हैं।
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क टीम उनकी दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है



