14 मरीजों को किया गया जिला अस्पताल रेफर
एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर बुधवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम में कुल 355 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गयी।27 गर्भवती हाईरिस्क(उच्च जोखिम)में पायी गयी।14 गर्भवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ डॉ संतोष कुमार ने बताया कि शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से हर महिने की 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है।जिसमें बीपी शुगर एचआईवी हीमोग्लोबिन आदि जांच की जाती है और मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराया जाता है डॉ नन्दआसरे और डॉ मनु चतुर्वेदी,ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक बसंतलाल श्रीवास्तव,अपर शोध अधिकारी श्रीनाथ यादव,बीसीपीएम संगीता कुमारी,एचईओ सतीश गुप्ता,स्टाफ नर्स अंजना सिंह,संजू कुमारी,रोजमेरी बोथा फार्मासिस्ट विद्या प्रकाश दुबे,कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह,सीएचओ अंकुश कुमार शालिनी कुमारी आशीष कुमार,गौतम चंद,अर्चना कुमारी,एएनएम सुचिता सिंह,इंद्रकला समस्त आशा संगिनी और आशा उपस्थित रही।

