एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड हरहुआ के विद्यालयों में बृहद रूप से पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विकास खंड हरहुआ के 127 विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अब तक लक्ष्य के सापेक्ष कल 1000 पेड़ लगाए गए।इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुर चौका व कंपोजिट विद्यालय बेलवरिया में पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका बेबी फरीदा व कुसुम यादव सहायक अध्यापिका प्रीति सिंह,ज्योति सिंह,अरुणा देवी सहित हरियाली दूत बने बच्चे शामिल रहे।प्राथमिक विद्यालय दादुपुर,मुर्दहा,बेनीपुर,अनौरा,चक्का,कम्पोजिट विद्यालय भटौली,करोमा,हरहुआ सहित विद्यालयों में शिक्षक व बच्चों ने पौधरोपण किया।

