एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के कृष्णदत्तपुर (मुंगवार) में बीते पाँच माह पूर्व खेत मे बकरी चराने के मामले में हुई मारपीट के बाबत तीन लोगों के खिलाफ राजातालाब पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम कृष्णदत्तपुर (मुंगवार) थाना राजातालाब बीते 19 जनवरी 25 को पीड़ित की पत्नी राजकुमारी देवी अपने गेहु की फसल को देखने गयी तो देखा कि पीड़ित के खेल मे पता उपरोक्त की रहने वाली

संतारा देवी पत्नी संजय यादव व चनरावती देवी पत्नी मिश्रीलाल व प्रिया देवी पुत्री संजय यादव पीड़ित के गेहूँ के खेत में अपनी बकरी घुसा कर चरा रही थी जब पीड़ित की पत्नी ने मना किया तो सभी मनबढो ने मिल कर खेत में गिरा कर लाडी डंडा से बुरी तरह मारे पिटे जीससे पीड़ित के पत्नी को काफी चोट लगा था व गाली गोलौज करने लगे थे और पीड़ित के पत्नी को इससे पहले भी कई बार मारे-पीटे थे जिसके बाबत

राजातालाब पुलिस ने पता उपरोक्त के संतारा देवी,चनरावती देवी व प्रिया देवी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

