रिपोर्ट:एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी की प्राचार्य प्रो मिथलेश सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो दुष्यंत सिंह द्वारा यह अवगत कराया गया कि आज दिनांक 18 जून 2025 को सत्र 2024 -25 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर एमए,एमएससी,एम काॅम के समस्त परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।छात्राएं महाविद्यालय के वेबसाइट https ://www.shriakpgc.net पर जाकर अपना परीक्षाफल देख सकती हैं।परीक्षाफल घोषित होने से छात्राओं में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है।परीक्षाफल ससमय घोषित होने पर अध्यक्ष,दीपक अग्रवाल,प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल,सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह एवं प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।*

