spot_img
28.5 C
Varanasi
Monday, October 27, 2025

Buy now

spot_img

छात्रा की हत्या में नामजद आरोपियों को जमानतः ढाबा संचालक समेत पांच की अर्जी मंजूर,पचास-पचास हजार की जमानत पर रिहाई के आदेश

एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाईवे पर एमएससी छात्रा की हत्या में नामजद विधान सवेरा ढाबा संचालक समेत पांच आरोपियों को शुक्रवार दोपहर को जमानत मिल गई।पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी कोर्ट में आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई।कोर्ट में अभियोजन या पुलिस की ओर से कोई ठोस साक्ष्य नहीं पेश हो सके।वहीं जमानत अर्जी में अधिवक्ता विकास सिंह ने कई दलीलें पेश की।वारदात में विधान सवेरा ढाबा संचालक की भूमिका को शून्य बताते हुए जमानत की मांग की।एसीपी कोर्ट ने पांचों आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली।सभी को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतदार और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।बता दें कि पांचों आरोपी अभी जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

अधिवक्ता विकास सिंह।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में स्थित विधान सवेरा ढाबे पर युवती की हत्या और शव मिलने के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया था।पुलिस ने ढाबा संचालक समेत पांच को आरोपी बनाया था।इस मामले में ढाबा संचालक प्रगट नारायण सिंह,उसके पुत्र विकास सिंह के साथ ही अनुराग सिंह,सूर्यबली यादव व विनय कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह ने पक्ष रखा।इसके बाद पांचों की जमानत मंजूर हो गई।मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में रहने वाले चंद्रशेखर की बेटी अल्का बिंद (22) एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।वह घर से 4 किमी दूर खोचवा स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद डिग्री कॉलेज में जूलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी।बुधवार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली।घरवालों से बताया कि पेपर देने जाना है।लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी।परिवार को चिंता हुई तो उसे फोन किया।लेकिन मोबाइल संपर्क के बाहर बताता रहा।अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।कॉलेज पहुंच जानकारी ली,तो पता चला किया आज उसका कोई पेपर ही नहीं था।छात्रा के पिता ने इसकी जानकारी मिर्जामुराद पुलिस को दी तभी पुलिस को सूचना मिली कि रूपापुर स्थित वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के किनारे ढाबे पर एक युवती कमरे में मृत पड़ी है।ढाबे का कर्मचारी जब कमरे की सफाई करने पहुंचा तो उसने शव देखा था।पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव खून से लथपथ था,युवती की गले पर गहरे जख्म थे।शव लेकर परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया।इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर उनका ढाबा भी सील कर दिया था।अब जमानत मंजूर होने के बाद सभी को जेल से रिहा किया जाएगा।हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी जेल में रहेगा।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

417FansLike
98FollowersFollow
689SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp