एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-सावन मास के पवित्र अवसर पर कांवड़ यात्रा और शिवभक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल ने रविवार की शाम पंचकोशी मार्ग पर सघन गश्त की।निरीक्षण के दौरान मार्ग पर लगे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया,जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध आवागमन में सुविधा हो सके।पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए प्रभारी ने दुकानदारों,ठेले वालों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सावन मास में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण,अव्यवस्थित पार्किंग अथवा सार्वजनिक मार्गों में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चौकी प्रभारी ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंचकोशी मार्ग से गुजरते हैं।ऐसे में सुरक्षा,सफाई और यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस की ओर से पर्याप्त बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी।इसके अतिरिक्त स्थानीय निवासियों से अपील की गई कि वे शिवभक्तों का सहयोग करें,स्वच्छता बनाए रखें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें।