एस के श्रीवास्तव विकास
वाराणसी/-जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने श्रावण माह के पहले दिन शुक्रवार को शूलटंकेश्वर मन्दिर,भीमचंडी,रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने इन स्थलों पर साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था,सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त रखने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।यह सुनिश्चित हो कि उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी गंगा के किनारे नाव और गोताखोरों की तैनाती करें।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बना कर सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराई जाएं।उन्होंने प्रमुख शिवालयों एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती के साथ कूड़े एवं मलबे की नियमित उठान सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन पूजन भी किया।वही जिलाधिकारी वाराणसी ने भीमचण्डी में दस धर्मशाला व गंधर्ब सागर तालाब,मंदिर,सड़क व शौचालय का निरीक्षण कर प्रकाश पेयजल व साफ सफाई के बाबत सम्बंधित को दिशा निर्देश जारी किया।स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार,डीपीआरओ आदर्श,एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार,नायब तहसीलदार संग्राम सिंह,खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेन्द्र सिंह यादव,एडीओ समाज कल्याण आराजी लाइन प्रमोद कुमार,मुख्य पुजारी विन्देश्वरी मिश्रा,पुजारी दयाशंकर मिश्रा,ग्राम प्रधान भीमचण्डी विजय कुमार गुप्ता,सचिव ललित कुमार,राजस्व निरीक्षक अशोक सोनकर,लेखपाल स्वाति श्रीवास्तव व शिवम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

