spot_img
24.7 C
Varanasi
Thursday, October 23, 2025

Buy now

spot_img

जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को कार व बाइक के साथ रोहनिया पुलिस ने जुए के फड़ से किया गिरफ्तार

एस के श्रीवास्तव विकास*

*वाराणसी/-प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह जब से थाना रोहनिया का पदभार ग्रहण किये है तब से लगातार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियों की कमर तोड़ दिए है लगातार गिरफ्तारी कर जेल भेजना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है चाहे वह सिगरा रहे हो या रामनगर कैंट रोहनिया बेहतरीन परफार्मेंस के लिए वाराणसी कमिश्नरेट में राजू सिंह स्वयं अपने डियूटी के प्रति ईमानदारी से कार्य करने के लिए मशहूर है इसी का श्रेय है कि पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल पुनः रोहनिया की पदभार राजू सिंह को सौंप दिए है।आपरेशन चक्रव्यूह के तहत” करसड़ा पोखरे के पास जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को रोहनिया पुलिस ने जुए के फड़ से एक कार व एक बाइक के साथ किया गिरफ्तार।गिरफ्तार जुआरियों में अमरनाथ निवासी ग्राम सुसवाही थाना चितईपुर,राहुल कुमार निवासी कंचनपुर थाना मण्डुवाडीह,विनोद कुमार निवासी ग्राम चितईपुर,दिलीप कुमार निवासी कंचनपुर थाना थाना मंडुवाडीह,शिव पूजन राय निवासी बेटावर थाना रोहनिया व सुनील पटेल निवासी कण्ठीपुर बभनियाव थाना राजातालाब वाराणसी को गिरफ्तार कर मौके से 52ताश के पत्ते,10500 माल फड़ व तलाशी से 880 तथा एक चार पहिया व एक मोटर साईकिल बरामद हुई।

वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह,चौकी प्रभारी अखरी विकास कुमार मौर्या,उप निरीक्षक कैलाश नाथ,उप निरीक्षक दिनेश सिंह,उप निरीक्षक अमित सिंह,हेड कांस्टेबल अमर नाथ यादव,कांस्टेबल धन्नजय सिंह,कांस्टेबल अवनीश यादव शामिल रहे।*

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

417FansLike
98FollowersFollow
689SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp