विशाल कुमार गुप्ता

राजातालाब/-उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल ममता पाल ने हाल ही में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर जिले,प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।ममता पाल का पैतृक गांव बढ़ैनी खुर्द,जो मातलदेई पुलिस चौकी क्षेत्र (थाना राजातालाब) में आता है।उनका स्वागत कार्यक्रम मातलदेई पुलिस चौकी परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया।स्वागत समारोह में चौकी प्रभारी एवं अन्य स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्र के स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।सभी ने ममता पाल की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चौकी प्रभारी साकेत पटेल ने कहा,”यह हमारे पूरे पुलिस परिवार के लिए गर्व का क्षण है।ममता पाल ने अपनी मेहनत और लगन से मातलदेई क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।”ममता पाल ने कहा कि यह सफलता उनके परिवार,विभाग और देश के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में ममता पाल को सभी ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मातलदेई चौकी में यह आयोजन गर्व और उत्साह से भरा रहा।