एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-नवागत थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को थानाध्यक्ष कक्ष राजातालाब में क्षेत्रीय पत्रकार साथियो की मीटिंग आहूत की गयी।मीटिंग में पहुंचे नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संपर्क दूत समाचार पत्र के पत्रकार/ब्यूरो चीफ वाराणसी एस के श्रीवास्तव विकास, राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष/उजाला शिखर समाचार पत्र के पत्रकार व ब्यूरो चीफ वाराणसी उपेंद्र उपाध्याय,शक्ति उजाला के पत्रकार सुनील उपाध्याय,संपर्क दूत समाचार पत्र के थाना संवाददाता राजातालाब शुभम शर्मा,संपर्क दूत समाचार पत्र के तहसील संवाददाता राजातालाब अजय कुमार गुप्ता,संपर्क दूत समाचार पत्र के चौकी मातलदेई संवाददाता विशाल कुमार गुप्ता, पत्रकार अखिलेश सिंह पत्रकार संजय कुमार मिश्रा आज अखबार के पत्रकार मयंक कश्यप नेशनल मीडिया हेल्पलाइन संगठन से अवधेश यादव मुकेश यादव विधि विधाता समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ विजय लक्ष्मी तिवारी राधिका तिवारी वतन के धारा अखबार से अजय तिवारी न्यूज़ 18 से शुभम वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर नवागत थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार से वार्तालाप करते हुए क्षेत्र के बाबत जानकारी दिए तथा शिष्टाचार मुलाकात विचार विमर्श करते हुए आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने के बाबत सलाह दिए।वहीं थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी मदद सहयोग होगी आप लोग हमारा कीजिए हम लोग आपका करेंगे जिसका पत्रकार साथियों ने काफी सराहना की तथा एक दूसरे से वार्तालाप करने के साथ ही किसी भी खबर तथा कार्यवाही के बाबत पुष्ट होने के साथ ही खबर को प्रकाशित करने की बात कही।इस दौरान थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रोहित दुबे एचएम विनोद कुमार सरोज सहित आदि लोग उपस्थित रहे।