
मऊ। जिले के दोहरीघाट से होकर गुजरने वाले पुराने नेशनल हाईवे-29 की जर्जर हालत को लेकर वर्षों से उठ रही मांग आखिरकार रंग लाई है। आमजन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस सड़क की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की परियोजना को ₹5.71 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह निर्णय NHAI चेयरमैन से विशेष आग्रह के बाद लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सरयू नदी से गोठा तक के हिस्से में यह कार्य किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आगामी दो-तीन महीनों में होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरयू नदी के पुराने पुल की मरम्मत का कार्य भी चेयरमैन NHAI के निर्देश पर पूर्ण कराया जा चुका है।
इस ऐतिहासिक फैसले के बाद क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। आमजन ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, और NHAI चेयरमैन का आभार प्रकट किया है।
जनभावनाओं को प्राथमिकता देने वाले इस फैसले से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।सरयू मैया को नमन। विकास की यह यात्रा ऐसे ही सतत जारी रहे।
सरयू मैया को नमन। विकास की यह यात्रा ऐसे ही सतत जारी रहे।
#NayeBharatKaNayaUP #GoodGovernance #HumaraUP #VikasExpress
#NH29 #MauNews #Doharighat #NHAI #HighwayRepair #PrabuddhBharatNews

