एस के श्रीवास्तव विकास*

*वाराणसी/-आदर्श नगर पंचायत गंगापुर में शुक्रवार को सदन की बैठक में विकाश कार्य न होने से नाराजगी जाहिर किए।नगर अध्यक्ष स्नेहलता सेठ और वार्ड नंबर 8 की सभासद सोनी बेगम की अनुपस्थिति में सदन की बैठक आयोजित की गई।वार्ड नंबर 3 के सभासद राजेश केसरी ने हर घर जल योजना की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।उन्होंने बताया कि मात्र छह माह पहले लगाए गए जल कनेक्शन में प्रतिदिन 100 से 150 लीकेज की शिकायतें आ रही हैं।राजेश केसरी ने इस मामले की जांच की मांग की।अन्य सभासदों ने भी प्रशासन पर कई आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में नगर पंचायत में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ।बरसात का मौसम शुरू होने के बाद भी सभी दस वार्डों में सीवर की समस्या बनी हुई है।सभासदों ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की।*

