एस के श्रीवास्तव विकास*

*वाराणसी/-मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गांव में विगत दिनो कुएं में गिरने से तीन लोगों की हुई मौत के दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि में लगभग 9:30 बजे

एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार व सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने गुड़िया गांव में पहुंचकर मृतक माही तथा ऋषिकेश के परिजनों को तथा

तीसरा मृतक अदलपुरा निवासी रामकेश के घर पहुंच कर उनके परिजनों को राज्य आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए का चेक सौंपा।*

