एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर लठिया स्थित राजकीय नलकूप संख्या 249 एसभीजी को तत्कालीन राज्यमंत्री लोक निर्माण सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश सुरेंद्र सिंह पटेल द्वारा बीते 26 दिसम्बर 2016 को अनावरण किया गया था।

राजकीय नलकूप (ट्यूवेल) की टँकी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था किसानों के समस्याओं के मद्देनजर ग्राम प्रधान रामपुर लठिया विजय कुमार सिंह द्वारा बीते 3 जून 2025 को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर ट्यूवेल की टँकी बनवाने की माँग की गयी थी जिसका स्थलीय निरीक्षण करने बीते 20 जून 2025 को सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सुनील कुमार चौधरी पहुँचे

और ग्राम प्रधान के मौजूदगी में निरीक्षण किये और अविलंब टँकी मरम्मत कराने का आश्वासन देकर चले गए और फिर क्या आईजीआरएस में सहायक अभियंता द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगा दी गयी कि “टँकी मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया गया” जिसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान रामपुर लठिया विजय कुमार सिंह सहित किसानों में भारी आक्रोश ब्याप्त हो गया।

रिपोर्ट के पंद्रह दिन बाद भी जब ट्यूवेल की टँकी नही बनाई गई तो ग्राम प्रधान व किसानो ने चंदा लगाकर उक्त क्षतिग्रस्त ट्यूवेल की टँकी को बनवाने का कार्य शुरू कराया और दो दिनों में टँकी बनकर तैयार हो गयी।

वही सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार चौधरी द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर विभाग के आला अधिकारियों व ग्राम प्रधान सहित किसानो को गुमराह करने को लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश ब्याप्त है ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वाराणसी सहित सिंचाई विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियों से माँग किया है कि सहायक अभियंता द्वारा लगाए गए फर्जी रिपोर्ट के बाबत जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये व बने टँकी का पैसा फर्जी तरीके से फोटो लगाकर पास न किया जाए।

वही फर्जी रिपोर्ट लगाने के बाबत सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सुनील कुमार चौधरी का कहना रहा कि जब मैं रिपोर्ट लगाया था तो उसी समय अधिशाषी अभियंता का ट्रांसफर हो गया और बनवाने में ज्यादा बजट लगती जिसके कारण काम नही हो पाया जल्द ही काम शुरू कराया जायेगा और बात करने पर फोन काट दिया गया।