एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-ओम योग फिटनेस सेंटर के तत्वाध्यान मे गुरु पूर्णिमा का महापर्व आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में योग साधक शामिल हुए योग गुरु योगाचार्य अजय पाल जी अपने सभी योग साधकों को योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ और निरोग रहने का संकल्प दिलाया वह सभी योग साधकों को आशीर्वाद दिए जिसमें मुख्य रूप से अखिलेश जी के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से भजन गाया गया।

साथ में योगी साधक सुमन पाल लालसा जी शैलजी सरिता जी ममता कपूर जी गीता जी रितु जी किरण जी हरीतिमा जी शुभ्रा जी शामिल रही ओम योग फिटनेस सेंटर के संरक्षक के रूप में वीएन राय जी विजय जी जय गोविंद जी राकेश जी शामिल रहे यह कार्यक्रम पारस वाटिका कंन्दवा गेट डीएलडब्लू मे आयोजित किया गया।

