एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-जंसा थाना क्षेत्र के सत्तनपुर गाँव निवासी पीड़ित विजय कुमार ने शुक्रवार को एसीपी राजातालाब के यहां पहुंच प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही प्रतीक राजभर हमारे बेटे सूरज कुमार राय के मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दिया है और आए दिन देता रहता है इतना ही नहीं प्रतीक द्वारा बेटे के इंस्टाग्राम पर अमर्यादित टिप्पणी भी की गई है।यही नही पीड़ित ने एसीपी को यह भी बताया कि आरोपी प्रतीक राजभर द्वारा बीते मार्च माह में घर के बाहर खड़ी रिश्तेदार की बाइक अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर चुरा ले गया था जिसके बाबत थाना जंसा में मुकदमा भी चोरी का दर्ज हुआ था और पुलिस ने बड़ागांव के भीटी से बाइक के साथ प्रतीक राजभर को भी गिरफ्तार किया था लेकिन उसे छोड़ दिया गया उसके बाद से लगातार प्रतीक राजभर द्वारा जान से मारने की धमकी अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है।

जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने जंसा पुलिस को स्पष्ट आदेश दिया है कि “पूर्व में अभियोग पंजीकृत है पुनः धमकी भी दिया है इसके विरुद्ध पुनः अभियोग दर्ज कर गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करें ऑडियो वीडियो का परिसिलन करें अगर प्रार्थी को कोई घटना होती है तो यह माना जाएगा की पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की गई कार्यवाही का रिपोर्ट सात दिवस में प्रस्तुत करें।पीड़ित ने यह भी बताया कि प्रतीक राजभर द्वारा बीते 16 जून को भी मारपीट पड़ोसियों द्वारा कराए जाने की बात की सहमति भी फोन पर दिया है।

