
एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-बड़गांव थाना क्षेत्र हरहुआ रिंग रोड के समीप शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।दर्शन-पूजन और खरीदारी के बाद घर लौट रहे दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई,वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।बताते चले की जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजीपुर निवासी रविंद्र यादव (पुत्र बब्बर यादव) अपनी पत्नी रानी यादव के साथ बाइक से वाराणसी आए थे।दोनों ने दर्शन-पूजन के बाद कुछ खरीदारी की और दोपहर बाद अपने गांव लौट रहे थे।हरहुआ रिंग रोड चौराहा वाजिदपुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (नंबर यूपी 65 जेटी 6585) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे के बाद ट्रक दंपती को रौंदता हुआ निकल गया।घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।दोनों को लहूलुहान हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,दंपती की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,लगाया जाम हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटी है।मृतकों के परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया गया,सुचना पर परिवार रो-रो बुरा हाल हुआ।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में लिया।*

