रिपोर्ट:शुभम शर्मा

राजातालाब/-डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बुधवार को बाबतपुर स्थित कार्यालय पर कार्यपालक मजिस्ट्रेटों यानी एसीपी के साथ बैठक की।कहा कि जोन के सभी थाना क्षेत्रों के 20-20 उपद्रवियों की हिटलिस्ट तैयार कराएं।इनको पाबंद करा कर एक साल तक के लिए जेल भेजा जाएगा।बताया कि पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद सहायक पुलिस आयुक्तों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए कई निरोधात्मक कार्यवाहियों के अधिकार दिए गए हैं।*
*डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने समस्याएं सुनीं*
*राजातालाब/-बाबतपुर स्थित कार्यालय में डीसीपी गोमती जोन ने व्यापारी बंधुओं के साथ बैठक की। व्यापारियों ने बताया कि दुकानों पर माल लाने वाले वाहनों का कभी-कभी पुलिस द्वारा चालान कर दिया जाता है, जिससे उन्हें कठिनाई होती है। इस पर डीसीपी ने स्पष्ट किया कि यदि वाहन वास्तविक व्यापारिक सामग्री लेकर आ रहे हैं और निर्धारित समय, स्थान एवं नियमों का पालन कर रहे हैं, तो उनका अनावश्यक चालान न किया जाए।*

