प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
📍 स्थान: रायबरेली
🗓️ तारीख: 07 अगस्त 2025
रायबरेली जनपद के थाना डलमऊ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरैठी में उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान दो युवकों पर कथित तौर पर हमला कर दिया गया।
यह पूरा समाचार पीड़ित पक्ष द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए एक प्रार्थना पत्र पर आधारित है। इस पर संबंधित प्रशासनिक जांच के बाद ही किसी प्रकार की पुष्टि संभव है। प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क इस पत्र की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।
प्रार्थी कृष्ण कुमार यादव, निवासी गांव बंदनरहा आंटी भोजगांव, थाना-डलमऊ, ने आरोप लगाया कि दिनांक 06 अगस्त 2025 को उनके पुत्र शिवम यादव और उनके मित्र रोहित द्विवेदी को स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत समारोह के दौरान बुलाकर लाया गया। कार्यक्रम स्थल पर कथित रूप से धक्का-मुक्की के बीच उनके ऊपर हमला हुआ जिसमें कई अज्ञात लोग एवं निजी अंगरक्षक शामिल बताए जा रहे हैं।
हमले में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आने की बात कही गई है, जिनमें से एक के सिर में भी गंभीर चोट लगी है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को देर से रिपोर्ट करने का कारण “राजनीतिक दबाव और डर” बताया है।
पुनः स्पष्ट किया जाता है कि यह समाचार एक प्रार्थना पत्र पर आधारित है, किसी प्रकार की जांच अथवा न्यायिक प्रक्रिया से इसकी पुष्टि अभी शेष है।
👉 प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क आपसे अपील करता है कि किसी भी प्रकार की सूचना पर विश्वास करने से पहले प्रशासनिक पुष्टि अवश्य करें।


