एस के श्रीवास्तव विकास*

*वाराणसी/-डीसीपी गोमती जोन कार्यालय पर बुधवार शाम लगभग चार बजे डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा गोमती जोन के सभी थाना क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमें डीसीपी ने बैठक में क्रमवार सभी थाना क्षेत्र के व्यापारी नेताओं से उनके बाजारों की समस्या की जानकारी ली साथ ही समस्या को दूर करने के लिए सम्बंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किये,बैठक में व्यापारियों कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि गोमती जोन के सभी प्रमुख बाजारों में शाम के समय पुलिस गस्त व बाजारों में नवयुवको द्वारा तेजगति से बाइक चलान की बात कही जिस पर डीसीपी ने कहा कि यदि आप लोग चाहते हैं तो उन तेज बाइक चालक व तेज आवाज वाले वाहनों की भी अब जांच किया जाएगा।

वही डीसीपी ने व्यापारियों से कहा कि आप सभी भी अपने दुकान की सुरक्षा के लिए बहुत जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवा ले लेकिन ध्यान रहे कैमरा अपने दुकान की सुरक्षा के साथ साथ पुलिस के मदद में सहायक हो इसलिए ऐसे जगह लगाए जिससे बाजार में आने जाने वाले सभी पर कैमरे की नजर हो न कि केवल आप के प्रतिष्ठान पर साथ ही डीसीपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आप सभी भी अपने अपने थाना क्षेत्र में हर महीने व्यापारियों की एक बैठक करके उनकी समस्या को सुने और अपने स्तर पर उसका निदान भी करना सुनिश्चित करें।

वही बैठक के अंत में उद्योग व्यापार मंडल बड़ागांव के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने डीसीपी को स्मृति चिह्न तो जंसा व्यापार मंडल शुभम सिंह ने डीसीपी को साफा बांधकर सम्मानित किए। वही बैठक मुख्य रूप से एसीपी पिण्डरा व राजातालाब सहित गोमती जोन के सभी थानाध्यक्ष प्रभारी सहित उद्योग व्यापार मंडल उप्र के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,शुभम सिंह,विकास गुप्ता,मुहम्मद अकील,बृजमोहन केशरी रवि गुप्ता,रमेश विश्वकर्मा,राजकुमार गुप्ता गुड्डू सेठ,बबलू चौरसिया सहित सभी बाजारों के व्यापारी मौजूद रहे।*