एस के श्रीवास्तव विकास

वाराणसी/-क्षत्रिय नेत्र संस्थान बीएचयू के विभागाध्यक्ष एवम बीएचयू आई बैंक के चेयरमैन प्रोफेसर आरपी मौर्य ने बताया की 18 जून को बीएचयू आइ बैंक” को एक् बार पुनः दो आँखें दान में मिली।ग्राम अहिवास पोस्ट उपरी जिला कैमूरबिहार की रहने वाली गुड़िया अपने पति रोहित कुमार के साथ मोटर साइकिल से जरही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर लगाने से गुड़िया गंभीर रुपए से घायल हो गईIमरीज़ के परिजन लगभाग 11 बजे सुबह ट्रॉमा सेंटर,बीएचयू.में भारती किये।दोपहर 2बजे इलाज के दौरान गुड़िया की मृत्यु हो गई।गुड़िया के पति श्री रोहित कुमार अपनी पत्नी कापोस्टमॉर्टम से पहले नेत्रदान करने की इच्छा ज़ाहिर किये और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी से संपर्क किये।ट्रॉमा सेंटर के पीआई ने तुरंत छेत्रिय नेत्र संस्थान बीएचयू के विभागाध्यक्ष को फोन करके नेत्रदान कराने के लिए कहा विभागाध्यक्ष के निर्देश पर बीएचयू आई बैंक की टीम (डॉ अनघा श्री आशुतोष त्रिपाठी और श्री प्रतीक सिंह) ने मृत्यु के आधे घंटे के भीतर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर ली।नेत्र सर्जन डॉ अनघा ने गुड़िया के पति श्री रोहित कुमार को ” नेत्रदाता परिवार सम्मान पत्र” भी दिया।दान में मिली कॉर्निया से दो अंधे व्यक्तियों को आँखें प्रदान किया जाएगा।प्रोफेसर मौर्य ने बताया कि दो जरूरत मंद दृष्टिहीनो को फोन करके आज ही बुला लिया गया है।कल फ्री कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जाएगा।प्रोफ़ेसर आर पी मौर्या ने नेत्रदाता परिवार को नेत्रदान जैसे नेक व पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया।