spot_img
26.4 C
Varanasi
Saturday, July 26, 2025

Buy now

spot_img

कैमूर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों ने दिखाया अनुशासन

प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क | कैमूर, बिहार | 20 जुलाई 2025
रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता, बिहार हेड


कैमूर जिले में आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा के दूसरे चरण की एकल पाली सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जिले के कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में प्रशासनिक तैयारियों और कड़ी निगरानी के चलते परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, अनुशासित एवं स्वच्छ रही।

इस चरण में कुल 3174 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 2028 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यह उपस्थिति 63.89% रही, जो एक संतोषजनक आंकड़ा माना जा रहा है।

प्रमुख परीक्षा केंद्रों की उपस्थिति:

D.A.V. School, भभुआ: 231 अभ्यर्थी

D.A.V. School, जड्डुपुर: 228 अभ्यर्थी

शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय, भभुआ: 236 अभ्यर्थी

अटल बिहारी सिंह +2 हाई स्कूल, भभुआ: 200 अभ्यर्थी

एस.वी.पी. कॉलेज, भभुआ: 204 अभ्यर्थी


प्रशासन द्वारा परीक्षा पूर्व व्यापक तैयारियों के तहत CCTV निगरानी, दण्डाधिकारियों की नियुक्ति, केन्द्राधीक्षक, पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान और प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई गई।

परीक्षा के सफल संचालन में विद्यालय प्रशासन, पुलिस विभाग, उड़नदस्ता दल, एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते देखे गए।

जिला प्रशासन कैमूर ने सभी अभ्यर्थियों को उनके अनुशासित व्यवहार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है और आने वाली पालियों के लिए भी इसी तरह की शांतिपूर्ण परीक्षा की आशा व्यक्त की है।




📰 प्रबुद्ध भारत न्यूज़ नेटवर्क
✍️ रिपोर्टर: पंकज कुमार गुप्ता, बिहार हेड
📍 कैमूर (भभुआ), बिहार

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

Stay Connected

417FansLike
98FollowersFollow
689SubscribersSubscribe

लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!

Home

Latest News

Web Stories

WhatsApp