
भभुआ (कैमूर), 18 जुलाई 2025
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ डेस्क
कैमूर जिले के वैश्य समाज ने संगठनात्मक एकता और सशक्त नेतृत्व की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सिंहासन जायसवाल को निर्विरोध जिला अध्यक्ष एवं उत्तम चौरसिया को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना है। यह निर्णय 51 सदस्यीय कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
नगर के निशा होलसेल बाजार स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता स्वयं सिंहासन जायसवाल ने की, जबकि संचालन दिनेश गुप्ता ने किया। बैठक में सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्यों चंद्रप्रकाश आर्य, उमाशंकर जायसवाल और रंगी लाल साह ने संगठन को स्थायित्व देने हेतु नेतृत्व चयन का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी एक माह के भीतर जिले के प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर तक सशक्त कमेटियों का विस्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व में जिले में वैश्य समाज के दो स्वतंत्र संगठन कार्य कर रहे थे, जिन्हें 2 मई 2025 को कैप्टन त्रिवेणी साह और विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता की सहमति से भंग कर दिया गया था। उसके बाद से एकीकृत संगठन की स्थापना हेतु कई दौर की वार्ता हुई, जिसका सफल समापन आज हुआ।
बैठक में मुन्ना गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, राजू गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज जायसवाल, विजय केशरी, कृष्णा जायसवाल, अनुराग केशरी, डॉक्टर अशोक गुप्ता सहित समाज के अनेक सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवजी गुप्ता एवं जैनेंद्र आर्य की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
—
️ रिपोर्टर: पंकज कुमार गुप्ता
प्रबुद्ध भारत न्यूज़ – समाज की सच्ची आवाज़